विद्यालय स्थापना-
सन 2003 में म.प्र. शासन अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश क्रमांक एफ1253/2002/2514 भोपाल दिनांक 29/01/2003 के द्वारा की गई थी।
विद्यालय का प्रारंभ कुल स्वीकृत 280 सीटों के विरुद्ध मात्र 76 छात्र छात्राओं के साथ महाकाल मंदिर के समीप पटनी बाजार में स्थित किराए की बिल्डिंग दास भवन से हुआ था।
11 सितंबर सन 2008 को ग्राम -लालपुर में विद्यालय के स्वम के भवन का लोकार्पण माननीय मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, अनुसूचित जाति कल्याण एवं श्रम म.प्र. शासन के मुख्य आतिथ्य, माननीय राज्यमंत्री श्री पारस जैन उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा म.प्र. शासन की अध्यक्षता में एवम माननीय विधायक डॉ. श्री नारायण परमार विधानसभा क्षेत्र घट्टिया के विशिष्ट आथित्य में सम्पन्न हुआ।
वर्तमान में विद्यालय कक्षा 6वी से 12 वी तक कुल 640 सीटों के साथ , लगभग 14 एकड़ भू खंड पर अवस्तिथ होकर, अध्ययन-अध्यापन के लिए पूर्ण अनुकूल, सुरम्य, हरियाली से भरपूर एवम शांत वातावरण में, पूर्ण सुसज्जित भवन के साथ संचालित है।